logo

Whatsapp Number: +91-90416-06444

वक़्त की रफ़्तार कभी बदलती नहीं

बस ज़िन्दगी की रफ़्तार बदल जाती है

वो कहते हैँ हम उनकी झूठी तारीफ करते हैँ

ए खुदा बस एक दिन आईने को जुबान दे दे

तासीर इतनी ही काफ़ी हैं की तु मेरी हैं

क्या ख़ास हैं तुझमे ऐसा कभी सोचा ही नही

कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे

शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा

सस्ता न समझ ये इश्क़ का सौदा पगली

तेरी हँसी के बदले पूरी जिंदगी दे रहा हूँ

फासलें तो बढ़ा रहे हो मगर ये याद रखना

मोहब्बत बार बार यूँ किसी पर मेहरबान नही होती

मेने बस तुमसे बेइंतिहा मोहब्बत की है

ना तुम्हे पाने के बारे में सोचा ना ही खोने के बारे में

सच कहते हैं कसम से हम तुम्हीं पर मरते हैं

यकीं नहीं तो अपने दिल से पुछो जिसे प्यार हम करते हैं

अक्श हर शख्स मे उसी का दिखाई देगा तुम्है

चाहते हो हर-पल हर-लम्हा जिसे

होंठो पे हंसी आती है निगाहे झुक जाती है

जब आप सामने आते प्यास लबो की बुझ जाती है

सब शिकवे हमसे कागज़ पे उतारे ना जाएंगे

कहीं पढ़ने वाला तुम्हें बददुआ ना दे दे

सबक इस ज़िन्दगी में बस इतना ही मिला है

धोखा बस वो ही नहीं देते जिन्हें हम मौका नहीं देते

वो कहते हैं बता तेरा दर्द कैसे समझूँ

मैंने कहा इश्क़ कर बहुत कर और करके हार जा

किताब में दबी जब तेरी उल्टी तस्वीर नज़र आती है

तेरा वो पलटकर देखना बहुत याद आता है

ढूंढते हो क्या इन आँखों में कहानी हमारी

खुद में ग़ुम रहना तो आदत है पुरानी हमारी

जिस घाव से खून नहीं निकलता

समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है

बदलता तो इंसान है

वक़्त तो सिर्फ एक बहाना है

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की

दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है

तेरी महफ़िल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी

तेरा मुड़-मुड़कर देखना हमें बदनाम कर गया

er kasz

Dil lagi na ho jaye kisi se ye khayal rakhna

Tanha din to guzar jata hai lekin raatein maar deti hain

Load More
Top