कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है
ना चाहते हुए भी आ जाता है लबो पे तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ़ में तो कभी तेरी शिकायत में
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी
मुझे तेरे काफ़िले मेँ चलने का कोई शौक नहीँ
मगर तेरे साथ कोई और चले मुझे अच्छा नहीँ लगता
Aap Ko Jo Dekha Humne, Mano Zindagi Mil Gayi Hai
Apka Pyar Paya Hamne, Mano Janat Mil Gayi Hai
मेरे आंसू और तेरी यादों का कोई तो रिश्ता जरूर है
कमबख्त जब भी आते है दोनों साथ ही आते है
कहाँ कोई यहाँ आता है कुछ करने के लिए
एक उम्र ज़िंदा रहना पड़ता है मरने के लिए
तुम गरदन जुकाने की बात करते हो
हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन पऱसाद मै बाट देते है
मत पूछ की मेँ शब्द कहां से ला रहा हूँ
तेरी यादो का खजाना हैँ लुटाए जा रहा हूँ
लगता है खुदा का बुलावा आने वाला है
आज कल मेरी झूठी कसम खा रही है वो "पगली"
प्यार जिंदगी है मगर सच्चा प्यार कहाँ मिलता है
इस मतलबी जहां में सच्चा दिलदार कहाँ मिलता है
लड़की उसको प्यार करती हैं, जो उसको छोड़ देता है.
और उसको छोड़ देती हैं जो उनको प्यार करता हैं.
पगली तेरी महोब्बत ने मेरा ये हाल कर दिया है
मैं नहीं रोता लोग मुझे देख कर रोते है
इज़हारे मुहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं, लब सोच रहे हैं
कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु
वो जो दर्द का सौदागर था मोहब्बत छोड़ दी उसने
Nahi Ishq Ka Dard Lazzat Se Khaali
Jissay Zouq Ha Wo Maza Janta Hai
मत पूछ दास्तान ऐ इश्क
जो रूलाता है, उसी के गले लगकर रोने का मन करता है
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते……
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है..
कैसे करू खुद से जुदा तुझे
मेरे अंदर भी बेशुमार है तू
मै आशिकी के उस level पर हु
जहा से इश्क uninstall भी नही हो सकता