logo

Whatsapp Number: +91-90416-06444

लोग हर बार यही पुछते है तुमने उसमें देखा क्या

मैं हर बार यही कहती हूं बेवजह होती है मोहब्बत

नजर अंदाज करने की वजह कुछ तो बताते तुम

अब मैं कहा कहा खुद की बुराइया ढूँढू

वाह वाह बोलने की ‪आदत‬ डाल लो दोस्तों

मै ‪मोहब्बत‬ में अपनी ‪‎बरबादियां‬ लिखने वाला हुं

मत फेर निगाँहे कम्बख़त हमें देख कर

खुद भी रो पड़ेगा हमरे प्यार की तौहीन होती देख कर

er kasz

हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये बहुत

चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये

शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है

मेरे अन्दर बारिश होती रहती है

देख ली मैने भी खुदाई तुझे पाकर

तेरे संग ज़िंदगी का हर लम्हा अच्छा है

लफ्जो में कुछ यू उलझा हु में

कहीं कंही से हर चेहरा तुम जैसा लगता है

दिल सुलगता है तो धुआं क्यों नहीं उठता

क्यों वो आग अक्सर आसुओं में बह जाती है

मत पूछ कैसे गुजरे दिन, कैसी बीती रातें

बहुत तनहा जिये हैं हम तुझसे बिछड़ने के बाद..

हो सके तो मुड़ के देख लेना, जाते जाते

तेरे आने के भ्रम में ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे

Ho Sake To Thoda Pyar Jata de

Sukhi Padi KI IS Zamin ko Bhiga De

मिल रहे हो ना खो रहे हो तुम

दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम

यु तो हम लिखने मे माहिर है मगर

तेरे अल्फाज न हो शामील तो शायरी अधुरी रह जाती है

आज शायरी नही बस इतना सुन लो

मैं तन्हा हूँ और वजह तुम हो

वो लौट आयी मेरी ज़िंदगी में अपने मतलब के लिये

और मैं ये सोंचता रहा कि मेरी दुआओं में दम था

हाथ की लकीरें पढने वाले ने तो मेरे होश ही उड़ा दिये

मेरा हाथ देख कर बोला तुझे मौत नहीं किसी की चाहत मारेगी

er kasz

आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने

सबसे जायदा खुद का दिल दुःखाया है दुसरो को खुश करने मे

अगर किसी दिन रोना आये,
तो कॉल करना,

हसाने की गारंटी नही देता हूँ,
पर तेरे साथ रोऊंगा जरुर

ये ना पूछ के शिकायतें कितनी हैं तुम से,

तू बता के तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नही .

Load More
Top