न कहा करो हर बार की हम छोङ देंगे तुमको
कयोंकि न हम इतने आम हैं न ये तेरे बस की बात है
क्या बुरी चीज है मोहब्बत भी
बात करने में आख भर आयी
Babu or Janu kehne vali koi nahi to kya hua
Meri MAA Roj muje Mera Hero kehti he or utna mere Liye kafi he
Jab Jab Aya uska NAAM mere Dard k Fasaane mein
Tab tab Maine ghazal bna kr Adhuri chhor di
er kasz
Wo Mujhse Door Rehkar Khush Hai Toh Rehne Do Use
Mujhe Chahat Se Zyada Uski Muskurahat Pasand hai
वो लौट आयी मेरी ज़िंदगी में अपने मतलब के लिये
और मैं ये सोंचता रहा कि मेरी दुआओं में दम था
हम जा रहे हैं वहाँ जहाँ दिल की हो कदर
तुम बैठे रहना अपनी अदायेँ सम्भाल कर
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा
वो मुझे सलाम करते है जिन्हे तु सलाम करता हैं
आज रात मैंने अपने दिल से उसका रिश्ता पूछा
कम्बख्त कहता है जितना मैं उसका हूॅ उतना तेरा भी नही ..
ऐसी गरमी में बीयर पिलाना बहुत पुण्य का काम है
शास्त्रो में लिखना रह गया था...
तोहफे में मत गुलाब लेकर आना
कबर पे मत चिराग लेकर आना
बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त
जब आना तो एक किंगफ़िशर और दो ग्लास लेकर आना
अजीब रंग मे गुजरी है जिन्दगी अपनी
दिलो पर राज किया और मोहब्बत को तरसे
अजब तमाशा है मिट्टी से बने लोगों का
बेवफ़ाई करो तो रोते हैं अगर वफ़ा करो तो रुलाते हैं...
अगर कुछ सीखना है तो आँखो को पढना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते हैं…
Hum ye nahi kahete k koi Tere liye dua na mange
Hum to bas itna chahte hai k Koi dua me Tujhe na Mange
Maana ki naseeb mein mere koi sanam nahi Fir bhi koi shikwa koi gam nahi
Tanha the aur tanha jiye jaa rahe hai Badnasib to wo hai jinke nasib meinhum nahi
बेसबब नही था मुस्कराना उसका
मगर हँसती थी मेरे अँदाज-ए-इश्क पर
पलकों को अब झपकने की आदत नहीं रही
जाने क्या हुआ है तुम्हें देखने के बाद
इजाजत हो तो तेरे पास आ जाऊं मै
चाँद के पास भी तो एक सितारा रहता है
ज़ुल्म इतना ना कर की लोग कहेँ तुझे दुश्मन मेरा...
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रख्खा हे..