काश वो भी बेचैन होकर कह दे मेँ भी तन्हा हूँ
तेरे बिन तेरी तरह तेरी कसम तेरे लिए
किसी ने कहा है एक तरफ़ा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता
पर किसी ने भी ये नहीं कहा एक तरफ़ा प्यार कभी पूरा नहीं होता
सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का आनंद लें
खुश रहे बस यही मायने रखता है
टूटी फूटी कश्ती और एक खुश्क समंदर देखा था
कल रात मैने झांक के शायद अपने अंदर देखा था !
कभी न कभी वो मेरे बारे में सोंचेगी ज़रूर
के हासिल होने की उम्मीद भी नहीं फिर भी वफ़ा करता था
नकाब तो उनका सर से ले कर पांव तक था
मगर आँखे बता रही थी के मोहब्बत के शौकीन थे वो
तलाश कर लो मेरी कमियों को अपने ही दिल में एक बार
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकि है
मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार है
देखते हैं पहले कौन आता है दोनों का इंतजार है
ऐ जिंदगी हमे तुझसे तमन्ना कब है
अब तो इस हाल पे जीते हैं के मारना कब है
Phir jaag utha hai dil me purane dilon ka dard
Jee chahta hai phir koi taaza ghazal kahoon
कहीं तो दर्द होगा कोई सीने में ज़रूर
यूँ ही हर एक तनहा शायर नहीं होता
मेरे दिल ने अपनी वसीयत में लिखा है
मेरा कफन उसी दुकान से लाना जिससे वो अपना दुपटा खरीदती है
Khud hi de jaoge to behtar hai
Warna hum dil chura bhi lete hain
तू वो ज़ालिम है जो दिल में रह कर भी मेरा ना बन सका ग़ालिब
और दिल वो काफिर है जो मुझ में रह कर भी तेरा हो गया
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह
Use sochna chahiye tha har sitam se pehle
Mai sirf Aashiq hi nahi Insaan bhi tha
बस यही सोचकर छोड दी हमने जिद्द मोहब्बत की
अश्क उनके बहे या मेरे रोयेंगी तो मोहब्बत ही
दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की
पर भुल गये थे की HEROIN कभी VILLIAN की नही होती
नब्ज देखी हकीम ने कहा इसे इश्क की बीमारी है
दिल निकाल दो कमबख़्त बच जाएगा
कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँ
माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर